हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने आज चुनाव सुधारों पर सरकार के साथ प्रस्तावित बातचीत रद्द कर दी।
प्रदर्शनकारियों ने यह फैसला उस वक्त किया जब लोगों की भीड़ ने शहर में खरीदारी करने के एक प्रमुख केंद्र की सड़कों से उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों को उस सड़क से खदेड़ने की कोशिश की गई जिस पर उनका नियंत्रण था।
प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले संगठनों में से एक हांगकांग फेडरेशन ऑफ स्टूडेंट्स ने कहा कि उनके पास बातचीत रद्द करने के सिवा और कोई विकल्प नहीं था।
हांगकांग फेडरेशन ऑफ स्टूडेंट्स ने एक बयान में कहा, 'सरकार मांग कर रही है कि सड़कें खाली की जाए। हम हांगकांग के लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारी स्थिति की रक्षा के लिए आगे आएं और लड़ाई को उसके अंजाम तक पहुंचाएं।'
हांगकांग के चीफ एग्जिक्यूटिव लियंग चुन-यिंग ने टकराव के हालात खत्म करने के मकसद से कल बातचीत का प्रस्ताव दिया था। ब्रिटिश उपनिवेश रहे हांगकांग पर 1997 में चीन ने नियंत्रण कायम कर लिया था। उसके बाद से यह प्रदर्शन बीजिंग की सत्ता को सबसे बड़ी चुनौती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं