विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

इस देश ने की 500,000 मुफ्त हवाई टिकट देने की तैयारी...पर्यटकों को दोबारा लाने की मशक्कत हो रही सारी

महामारी (Pandemic) के समय एयरलाइन इंडस्ट्री (Airline Industry) को राहत देने के लिए खरीदी गई हवाई टिकटें (Air Tickets) अगले साल यात्रियों को शहर की एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) की ओर से मुफ्त (Free) दी जाएंगी. इस बारे में और अधिक घोषणाएं तब होंगी जब एयरलाइन्स के साथ ज़रूरी इंतजाम हो जाएंगे.

इस देश ने की 500,000 मुफ्त हवाई टिकट देने की तैयारी...पर्यटकों को दोबारा लाने की मशक्कत हो रही सारी
Hong Kong $254.8 मिलियन की एयरलाइन टिकट मुफ्त देने की योजना बना रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद हांग-कांग (Hong Kong) 5 लाख मुफ्त हवाई टिकट (Free air ticket) देने की योजना बना रहा है. कोरोना के बाद पर्यटकों (Tourist) को देश में दोबारा बुलाने के लिए यह तैयारी की जा रही है. कोविड महामारी से हांग-कांग की पर्यटन इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा था. अब तक हांग-कांग में चीन की ज़ीरो-कोविड पॉलिस के चलते दुनिया के सबसे सख्त क्वारेंटीन नियम थे. लेकिन पिछले महीने हांग-कांग ने घोषणा की है कि अब यहां आने वालों को होटल क्वारेंटीन करना या फिर हांग-कांग की फ्लाइट लेने से पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना ज़रूरी नहीं होगा.   

अब सीएनएन से बात करते हुए हॉन्ग-कॉन्ग की एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAHK) ने इसकी पुष्टि की है कि अब वो दुनिया के यात्रियों और निवासियों के लिए $254.8 मिलियन की एयरलाइन टिकट देने की योजना बना रहा है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.   साल 2020 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हांग-कांग एडवांस में घरेलू एयरलाइन्स से 5 लाख एयर टिकट खरीदी थीं ताकि एविएशन इंडस्ट्री को राहत दी जा सके.    

इस खरीद का उद्देश्य एक तरफ एयरलाइन्स के लिए नगदी का इंतजाम करना था, तो वहीं अब ये टिकट पर्यटन बाजार को दोबारा गति देने के लिए ग्लोबल विजिटर्स को मुफ्त दी जाएंगी.  

हांग-कांग टूरिज्म बोर्ड इस बारे में और अधिक घोषणाएं करेगा जब एयरलाइन्स के साथ ज़रूरी इंतजाम हो जाएंगे. इसके अलावा बीबीसी से बात करते हुए हांग-कांग टूरिज़्म बोर्ड के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर डैंग-चैंग ने कहा कि महामारी के समय खरीदी गई टिकटें अगले साल हांग-कांग आने वाले यात्रियों को शहर की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से मुफ्त दी जाएंगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ईरानी हैकर्स ने बाइडेन की मदद के लिए चुराई थी ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े अभियान की जानकारी ? समझिए पूरा मालमा
इस देश ने की 500,000 मुफ्त हवाई टिकट देने की तैयारी...पर्यटकों को दोबारा लाने की मशक्कत हो रही सारी
ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में आज स्वीकार करेंगी नामांकन
Next Article
ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में आज स्वीकार करेंगी नामांकन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com