विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2023

हांगकांग में फिर होगी रबर डक की वापसी, पहली झलक देखने को कुछ इस तरह बेताब दिखे दर्शक

साल 2013 में हांगकांग में दिखने के बाद ये रबर डक वर्ल्ड टूर पर निकल गई थी. पूरे 10 साल बाद ये विशालकाय रबर डक दोबारा यहां लौटी है, लेकिन इस बार वो अकेली नहीं, बल्कि अपने साथी के साथ वापसी कर रही है.

हांगकांग में फिर होगी रबर डक की वापसी, पहली झलक देखने को कुछ इस तरह बेताब दिखे दर्शक
रबर डक को लेकर लोगों में उत्सुकता

जाइंट रबर डक यानी कि रबर से बनी बतख ने एक बार फिर हांगकांग के विक्टोरिया हर्बर पर दस्तक दी है, लेकिन इस बार ये रबर डक अकेली नहीं है, उसे एक नया साथी मिल चुका है. डच आर्टिस्ट Florentijn Hofman ने साल 2007 में रबर डक की रचना की थी. साल 2013 में हांगकांग में दिखने के बाद ये रबर डक वर्ल्ड टूर पर निकल गई थी. पूरे 10 साल बाद ये विशालकाय रबर डक दोबारा यहां लौटी है, लेकिन इस बार वो अकेली नहीं, बल्कि अपने साथी के साथ वापसी कर रही है.

रबर डक का सफर

हांगकांग में पब्लिक आर्ट डिस्प्ले प्लान करने वाली कंपनी और क्रिएटिव स्टूडियो ऑल राइट्स रिजर्व्ड ने वापसी कर रही डबल डक की जानकारी शेयर की है. डबल डक वेबसाइट के अनुसार, हांगकांग टूरिज्म बोर्ड भी इस पब्लिक आर्ट के  डिस्प्ले में मदद कर रहा है. डबल डक की पहली झलक हर्बर पर 10 जून को दिखाई गई थी. 18 मीटर ऊंची ये बतखें Tamar Park के नजदीक नजर आई.

यहां देखें पोस्ट

डबल डक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, Hofman को ये आइडिया वर्ल्ड मैप और रबर डक को देखकर आया था, जिसके बाद उन्होंने ये आर्ट तैयार किया और उसे वर्ल्ड टूर पर ले गए. बतखों का ये शानदार सफर शुरू हुआ था  नीदरलैंड से साल 2007 में. इसके बाद रबर डक चार महाद्वीपों की 12 अलग-अलग जगहों पर पहुंची. साल 2013 में हांगकांग के हर्बर पर दिखने से पहले बतख इतना सफर तय कर चुकी थी. उस वक्त के Hofman को शो को सबसे ज्यादा शोहरत हासिल हुई थी.

इंतजार में दर्शक

क्रिएटिव स्टूडियो ऑल राइट्स रिजर्व्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी तस्वीर शेयर की थी 25 मई को. तब से अब तक लगातार लोग इसका शिद्दत से इंतजार करते दिखे. एक यूजर ने इन रबर डक को देखकर लिखा, 'सुपर क्यूट.' एक यूजर ने लिखा कि, 'वो इन बतखों को देखने के लिए बेताब है.' उम्मीद की जा रही है कि हांगकांग के हर्बर पर इन्हें पहले जैसा ही प्यार मिलेगा.

ये भी देखें- दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com