विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

अमेजॉन ने फिर किया लोगों की भावनाओं से खिलवाड़, कर्मचारी को बाहर कर मांगी माफी

अमेजॉन ने फिर किया लोगों की भावनाओं से खिलवाड़, कर्मचारी को बाहर कर मांगी माफी
ऑनलाइन स्टोर अमेजॉन द्वारा भारतीय तिरंगे के अपमान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक बार फिर इस कंपनी द्वारा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस बार एक यहूदी महिला के पार्सल पर 'अंकल ए़डोल्फ' के संदेश वाला नोट लिखकर उक्त महिला की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. अमेजॉन ने इस पर कार्रवाई करते हुए नोट लिखने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकालकर उक्त महिला से माफी मांगी है.

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में एक यहूदी महिला ने अमेजन से अपनी भतीजी के लिए एक खिलौना मंगवाया था. महिला ने जब इस पार्सल को खोला तो उस में एक नोट था जिस पर लिखा था, 'अंकल एडोल्फ की ओर से शुभकामना संदेश.'  

महिला के मित्र ने बताया कि जब उनकी मित्र ने इस नोट के बारे में उन्हें बताया तब वह गुस्से और भय से कांप रही थी. उन्होंने बताया कि वह एक सौम्य परोपकारी महिला हैं. सभी धर्मों के लिए उन्होंने कई अच्छे काम किए हैं. इसलिए किसी नाजी तानाशाह के संदेश पर वह इतना क्रोध में आ गईं.

इसे भी पढ़ें  तिरंगे के अपमान के बाद अब Amazon पर गांधी की फोटो वाली चप्पलें बेचे जाने की शिकायत

इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खिलौना, पैकेट और नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. जांच में पता चला कि अमेजन के एक कर्मचारी ने यह नोट अपने हाथ से लिखकर पैकेट में रखा था.

अमेजॉन ने भी इस पर फौरन कार्रवाई करते हुए इस मामले में दोषी कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया और उक्त महिला से मांफी मांगी है.

बता दें कि हाल ही में अमेजॉन ने पायेदान पर भारतीय तिरंगे का प्रतीक देकर भारत के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था. इस पर खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा अमेजॉन को कड़ा संदेश देने के बाद अमेजॉन ने माफी मांगी थी.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amazon, Hitler's Note, अमेजॉन, यहूदी महिला, 'अंकल ए़डोल्फ'