विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

लंबे समय तक रह सकता है हिंदुकुश भूकंप का प्रभाव : रिपोर्ट

लंबे समय तक रह सकता है हिंदुकुश भूकंप का प्रभाव : रिपोर्ट
पाकिस्तान में आए भूकंप की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके को थर्राने वाले हालिया झटकों का प्रभाव लंबे समय तक देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान के मौसम विभाग (पीएमडी) के अनुसार इस क्षेत्र में शुक्रवार को कम-से-कम चार झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 3.3 से 5.3 के बीच रही। सबसे ताकतवर झटका खबर-पख्तूनख्वा क्षेत्र के मलकंद और स्वात में महसूस किया गया।

डॉन ने पीएमडी के हवाले से लिखा है कि भूकंप के दो झटकों के केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र में थे, जबकि अन्य दो के केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा क्षेत्र में थे। हालांकि इनके केंद्र भूमि में काफी गहराई में थे और कम-से-कम तीन झटकों के केंद्र 100 किलोमीटर से अधिक गहराई में थे।

विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय, यूरेशियाई प्लेटों के बीच टकराव से ऐसे झटकों में वृद्धि हो सकती है। इसके अनुसार पिछले छह महीनों में इस क्षेत्र में भूकंप की 100 से अधिक घटनाएं हुई हैं। कुछेक ने धरती को नौका की तरह हिला दिया, जबकि अधिकतर का कोई प्रभाव नहीं हुआ।

शुक्रवार के चार झटकों की तरह इस तरह की अधिकतर घटनाओं का केंद्र अफगानिस्तान एवं तजाकिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र रहा और ये झटके इस्लामाबाद से लाहौर तक महसूस किए गए।

हिंदुकुश का क्षेत्र भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु से ऊपर स्थित है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार हिंदुकुश भूकंप के लिहाज से पृथ्वी के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से एक है।

हालांकि हाल के लगभग सभी झटकों के केंद्र पृथ्वी की सतह में काफी गहराई में थे और वैज्ञानिकों ने यह स्वीकार किया है कि इतनी अधिक गहराई से निकलने वालों झटकों का बहुत अधिक महत्व नहीं है। यूएसजीएस ने कहा कि इस तरह के अधिकतर भूकंप टेक्टोनिक प्लेटों के आपस में टकराव के कारण आते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, हिंदुकुश, पीएमडी, यूएसजीएस, Hindu Kush, भूकंप, Quakes, Long-lasting Effects, PMD, USGS, Pakistan, Afganistan