विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

तिब्बत को भारत से जोड़ने वाली हिमालय रेलवे का निर्माण संभव है : चीन

तिब्बत को भारत से जोड़ने वाली हिमालय रेलवे का निर्माण संभव है : चीन
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन के अधिकारियों का कहना है कि तिब्बत को भारत और नेपाल से जोड़ने वाली इस पार से उस पार जाने वाली हिमालय रेलवे आर्थिक और तकनीकी रूप से संभव है.

चीन तिब्बत को आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा केन्द्र बनाना चाहता है और इस क्षेत्र के जरिये दक्षिण एशिया तक पहुंच बनाना चाहता है. बीजिंग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक झोंग गैंग ने तिब्बत से जुड़े शोध केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘हिमालय क्षेत्र में इस पार से उस पार जाने वाली रेल लाइन का निर्माण अब आर्थिक और तकनीकी रूप से व्यावहारिक है.’’

चीन के सरकारी समाचार पत्र ने चीनी शोधकर्ताओं के हवाले से कहा है कि हिमालय के आर-पार जाने वाली यह रेल तिब्बत के एक शहर सिगाझे से शुरू होकर चीन सीमा पर बने बंदरगाह गिरांग जायेगी और वहां से इसे नेपाल तक पहुंचाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह तीव्र गति से चलने वाली रेल नहीं होगी.

चीन ने तिब्बत के शहर को जोड़ने वाली तीव्र गति की रेलवे का निर्माण 2006 में किया है जिसमें तिब्बत को चीन के साथ जोड़ा गया है. इसके बाद इसमें 250 किलोमीटर का और विस्तार कर इसे तिब्बत प्रांत की राजधानी ल्हासा के साथ जोड़ा गया है. चीन अब नेपाल और यादोंग के लिये भी रेलवे संपर्क मार्ग पर विचार कर रहा है. यह शहर सिक्किम के करीब है. चीन के अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इसे भारत के साथ जोड़ा जा सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रांस हिमालयन रेलवे, हिमालय रेलवे, चीन, तिब्‍बत तक ट्रेन, तिब्‍बत से भारत के लिए ट्रेन, Trans-Himalayan Railway, Himalayan Railway, Himalayan Mountains, Tibet Train, Tibet Train To India