वाशिंगटन:
अमेरिका में पुलिस द्वारा अश्वेत लोगों को गोली मारने की विभिन्न घटनाओं के बाद देश में उत्पन्न अशांत स्थिति की पृष्ठभूमि में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि इसके लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ‘प्रत्यक्ष’ रूप से जिम्मेदार हैं.
पेनसिलवेनिया में ट्रम्प ने कहा, ‘जो लोग समाज में नस्लवादी बलों के रूप में पुलिसकर्मियों को बढ़ावा दे रहे हैं... जिसका मेरी प्रतिद्वंद्वी समर्थन कर रही हैं, वे लोग हमारे देश को प्रभावित कर रही अशांति के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं और गरीबों को तकलीफ पहुंचा रहे हैं.’
चुनाव के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण राज्य में एक प्रभावशाली रैली को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि एक नेता का काम दूसरों की जगह लेना, और चीजों को उनकी विचारधारा से देखना है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग हिलेरी क्लिंटन का समर्थन नहीं करते, उन्हें वह निंदनीय और कभी नहीं सुधरने वाला बताती हैं. लेकिन मेरा समर्थन नहीं करने वाले किसी भी व्यक्ति को मैं एक ऐसा अमेरिकी नागरिक बताता हूं जिसे कानून के तहत समानता का अधिकार प्राप्त है.’
70 वर्षीय ट्रम्प ने कहा कि अन्य शहरों को नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने के लिहाज से हम सभी को पुलिस के साथ मिलकर काम करना चाहिए... पुलिस के खिलाफ नहीं. उन्होंने कहा, सड़कों पर दंगे शांतिपूर्ण जीवन की इच्छा रखने वाले सभी नागरिकों के लिए खराब है. ट्रम्प ने कहा, ‘इसे खत्म करना होगा. इन हिंसक प्रदर्शनों के प्रमुख पीड़ित कानून को मानने वाले अफ्रीकी-अमेरिकी हैं, जो इन समुदायों में रहते हैं और अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पेनसिलवेनिया में ट्रम्प ने कहा, ‘जो लोग समाज में नस्लवादी बलों के रूप में पुलिसकर्मियों को बढ़ावा दे रहे हैं... जिसका मेरी प्रतिद्वंद्वी समर्थन कर रही हैं, वे लोग हमारे देश को प्रभावित कर रही अशांति के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं और गरीबों को तकलीफ पहुंचा रहे हैं.’
चुनाव के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण राज्य में एक प्रभावशाली रैली को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि एक नेता का काम दूसरों की जगह लेना, और चीजों को उनकी विचारधारा से देखना है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग हिलेरी क्लिंटन का समर्थन नहीं करते, उन्हें वह निंदनीय और कभी नहीं सुधरने वाला बताती हैं. लेकिन मेरा समर्थन नहीं करने वाले किसी भी व्यक्ति को मैं एक ऐसा अमेरिकी नागरिक बताता हूं जिसे कानून के तहत समानता का अधिकार प्राप्त है.’
70 वर्षीय ट्रम्प ने कहा कि अन्य शहरों को नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने के लिहाज से हम सभी को पुलिस के साथ मिलकर काम करना चाहिए... पुलिस के खिलाफ नहीं. उन्होंने कहा, सड़कों पर दंगे शांतिपूर्ण जीवन की इच्छा रखने वाले सभी नागरिकों के लिए खराब है. ट्रम्प ने कहा, ‘इसे खत्म करना होगा. इन हिंसक प्रदर्शनों के प्रमुख पीड़ित कानून को मानने वाले अफ्रीकी-अमेरिकी हैं, जो इन समुदायों में रहते हैं और अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं