विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

जब हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला को अमेरिकी स्टोर से बाहर कर दिया गया...

जब हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला को अमेरिकी स्टोर से बाहर कर दिया गया...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
शिकागो: अमेरिका में 32 वर्षीय एक मुस्लिम महिला ने एक अमेरिकी डिपार्टमेंटल स्टोर पर तब भेदभाव का आरोप लगाया जब उसे पारंपरिक इस्लामी 'हिजाब' पहनने के लिए खुदरा स्टोर से बाहर कर दिया गया।

इंडियाना के गैरी की निवासी साराह सफी ने जब 'फैमिली डालर' स्टोर में प्रवेश किया तो उसने हिजाब पहन रखा था। इसके कारण उसकी आंखों को छोड़कर चेहरे का बाकी हिस्सा हिजाब से ढंका हुआ था। घटना की मोबाइल से वीडियो बनायी गई जो कि सफी के बच्चों के सामने हुई।

यह घटना गत सोमवार को तब हुई जब सफी स्टोर पर कोयला खरीदने के लिए रुकीं। सफी ने डब्ल्यूएलएस.टीवी से कहा, ''मैंने स्टोर में 10 कदम ही रखे होंगे और उस औरत ने पीछे से आवाज लगायी कि मैडम आपको हिजाब अपने चेहरे से हटाना होगा या स्टोर से बाहर जाना होगा।''

उस समय सफी ने बातचीत को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। उसने लिपिक को बताया कि वह हिजाब धार्मिक उद्देश्य के लिए पहनती है लेकिन उसने इस बात पर जोर दिया कि सफी को स्टोर से बाहर जाना होगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुस्लिम महिला, अमेरिका में मुस्लिमों से भेदभाव, हिजाब, Muslim Woman, Mulim Discrimination In America, Hijab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com