विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2012

भारत, जॉर्जिया में हुए हमलों से लेना-देना नहीं : हिजबुल्ला

येरूशलम: हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला ने स्पष्ट किया है कि उसके लेबनानी संगठन का भारत और जॉर्जिया में इस्राइली राजनयिकों पर हुए हमले से कोई लेना-देना नहीं है।

हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्ला ने संगठन के शीर्ष कमांडर रहे इमाद मुगनिया की हत्या के चार साल पूरा होने के मौके पर उसे याद करने के लिए लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी उप-नगर में आयोजित रैली को टीवी के जरिये संबोधित करते हुए कहा, "मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि हिजबुल्ला का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"

हालांकि, नसरल्ला ने मुगनिया की मौत का इंतकाम लेने की कसम खाई। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में सीरिया में हुए एक कार बम हमले में मुगनिया मारा गया था, और उसकी मौत के लिए हिजबुल्ला इस्राइल को दोषी मानता है। नसरल्ला ने कहा, "हमारा बदला इस्राइली सैनिकों या राजनयिकों के खिलाफ नहीं होगा। दरअसल, यह हिजबुल्ला के लिए अच्छा नहीं होगा कि वह एक महान नेता की मौत का बदला लेने के लिए आम इस्राइलियों की जान ले।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिजबुल्ला, हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला, Hezbollah, Hezbollah Chief Hassan Nasralla, Israeli Diplomats Attacked, इस्राइली राजनयिकों पर हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com