विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

पूर्वी टेनेसी के नजारे दिखाने वाला पर्यटक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

पूर्वी टेनेसी के नजारे दिखाने वाला पर्यटक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत
सेवियरविल: पर्यटकों को पूर्वी टेनेसी के खूबसूरत नजारे दिखाने वाला एक हेलीकॉप्टर ग्रेट स्मोकी माउंटेंस नेशनल पार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

संघीय उड्डयन प्रशासन की प्रवक्ता कैथलीन बर्जन ने कहा कि बेल 206 पर्यटक हेलीकॉप्टर स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे सेवियरविल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने एक ईमेल में बताया कि अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर आग से नष्ट हो गया।

दुर्घटना के लगभग चार घंटे बाद, एक दर्जन से ज्यादा आपात वाहन मौके पर पहुंच गए। यह स्थान सेवियरविल के एक बड़े आउटलेट मॉल से एक मील से भी कम दूरी पर है। पूरे इलाके में धुंआ फैल गया है। पीजन फोर्ज दमकल विमाग ने कहा कि उसके दल मौके पर पहुंच गए हैं।

टेनेसी आपात प्रबंधन संघ के प्रवक्ता डीन फ्लेनर ने इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत की पुष्टि सोमवार रात को कर दी।

फ्लेनर ने कहा कि किसी घर को नुकसान नहीं पहुंचा और हेलीकॉप्टर के गिरने पर जमीन पर मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वी टेनेसी, अमेरिका, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, Tennessee, US, Helicopter Crash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com