विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2012

बांग्लादेश में भारी बारिश, भूस्खलन से 94 लोगों की मौत

बांग्लादेश में भारी बारिश, भूस्खलन से 94 लोगों की मौत
ढाका: दक्षिण पश्चिमी बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई है और हजारों अन्य प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भूस्खलन की वजह से पिछले दो दिनों में 83 लोगों की मौत हुई थी और आज सुबह बचावकर्मियों ने मलबों से नौ और शव निकाले।

चटगांव के प्रमंडलीय आयुक्त शिराजुल हक खोकोन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अभी तक बंदरवन में 36, कॉक्स बाजार में 37 और चटगांव में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।’’ उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग सोते वक्त बड़ी मात्रा में कीचड़ से दब जाने के कारण मारे गए और अभी भी लगभग 20 लोग लापता हैं।

ढाका में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बचाव कार्य में दमकल सेवा के लोगों के साथ सेना के जवान भी शामिल हैं। इस प्राकृतिक आपदा से तीन हजार से भी अधिक झुग्गियां नष्ट हो गई हैं, जिनमें दो हजार सबसे बुरी तरह प्रभावित बंदरवन के लामा इलाके में मौजूद थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Heavy Rain In Bangladesh, बारिश से जानमाल का नुकसान, बांग्लादेश में भारी बारिश