विज्ञापन
This Article is From May 27, 2011

अल कायदा में भी थी हेडली की जबर्दस्त डिमांड

शिकागो: मुंबई पर आतंकवादी हमले के मामले में अपना गुनाह कबूल कर चुके डेविड हेडली ने अल कायदा के कुख्यात आतंकवादी इलियास कश्मीरी के बारे में खुलासा किया है। इलियास कश्मीरी चाहता था कि हेडली अल कायदा में शामिल हो जाए। शिकागो की अदालत में हेडली ने बताया कि जब वह कश्मीरी से मिला था, तो उसने यह पेशकश की थी। कश्मीरी ने कहा था कि उसने हेडली के बारे में काफी कुछ सुना है, इसलिए वह चाहता था कि हेडली लश्कर−ए−तैयबा छोड़कर अल कायदा कैंप में आ जाए। हेडली कश्मीर के एक आतंकवादी कैंप में इलियास कश्मीरी से मिला था। माना जाता है कि इलियास कश्मीरी भी मुंबई हमले की साजिश रचने वालों में शामिल था। हेडली की पत्नी ने मुंबई हमले के लिए उसे बधाई दी थी। यह बात खुद हेडली ने शिकागो कोर्ट को बताई। जिस समय पाकिस्तान के 10 आतंकवादी मुंबई पर हमला कर रहे थे, हेडली की पत्नी शाजिया ने उसे ई−मेल भेजा था। इस ई−मेल में शाजिया ने लिखा था कि मैं दिन भर ये 'कार्टून' देखती रही हूं, मुझे आप पर फख्र है। हेडली की पत्नी ने हमले के लिए 'कार्टून' कोडवर्ड का इस्तेमाल किया था। हेडली ने बताया कि शाजिया के अलावा और भी कई लोगों ने उसे हमले के लिए बधाई दी थी। शाजिया को डेनमार्क पर हमले की योजना की भी जानकारी थी और उसने हेडली के लिए डेनमार्क से फ्रैंकफर्ट होते हुए दुबई और वहां से पाकिस्तान का एयर टिकट बुक किया था। हेडली ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि मेजर इकबाल के पास एक खास सेल फोन था, जिसमें वह अमेरिका का नंबर इस्तेमाल करता था। जब हेडली भारत में होता था, तो मेजर इकाबाल इसी सेल फोन के जरिए उससे संपर्क साधता था। आईएसआई मानती थी कि हेडली अमेरिकी नागरिक है और इससे भारत में उसकी पहचान छुपी रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड हेडली, अल कायदा, मुंबई हमला, इलियास कश्मीरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com