शिकागो:
मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली ने हमले से पहले अपनी आखिरी भारत यात्रा में अपने पाकिस्तानी आका मेजर इकबाल के कहने पर 15 लाल कलावा खरीदा था। इन कलावों को हमलावरों को पहनना था ताकि वे हिंदू दिखें। अदालती आदेश पर सार्वजनिक किए गए दस्तावेज के मुताबिक, जुलाई 2008 में हेडली पांचवी बार ताज महल होटल, ओबराय होटल, लियोपोल्ड कैफे, रेलवे स्टेशन सहित विभन्न आतंकी निशानों की टोह लेने के लिए मुंबई लौटा। दस्तावेजों में कहा गया कि हेडली एक मंदिर भी गया जहां उसने 15 लाल कलावे खरीदे। मुंबई हमले से पहले जब हेडली आखिरी टोह ले रहा था तो मेजर इकबाल ने तहव्वुर राणा के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की। भारत में अपने काम को अंजाम देने के बाद हेडली पाकिस्तान वापस लौटा और साजिद मीर को उसने जीपीएस यंत्र सौंपा ताकि जानकारियां डाउनलोड की जा सकें। हेडली और मीर ने साथ ही टोही वीडियो को देखा और अपनी सिफारिशों पर चर्चा की।