विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

ब्रिटेन में मस्जिद के समीप सूअर का कटा सिर मिला, 3 गिरफ्तार

लंदन: ब्रिटेन में दो पुरुषों और एक महिला को मस्जिद के दरवाजे पर सूअर का कटा सिर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डेली मेल में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि लिसेस्टर के थुरनबे लॉज इलाके में एक सामुदायिक केंद्र के द्वार पर सूअर का सिर देखे जाने के बाद पुलिस को बुलाया गया। इस सामुदायिक केंद्र का स्थानीय मुस्लिम इस्तेमाल करते हैं।

सूअर का सिर देख कर सन्न मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस्लामी मान्यताओं में सूअर का मांस भक्षण निषिद्ध है और सूअर को नापाक पशु माना जाता है।

अस सलाम गुट के 40 वर्षीय इमाम मौलाना मोहम्मद लोकखत ने कहा, "हम नमाज के लिए केंद्र खोलने पहुंचे तो सूअर के सिर पर नजर पड़ी। हम इससे गहरे आहत हुए और भौचक्के रह गए। यह संभवत: किसी कसाई के पास से लाया गया होगा और यह जाहिर तौर पर हमारे प्रति गहरे धार्मिक भेदभाव वाला कारनामा है। यह हमारी संस्कृति पर हमला है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूअर का सिर, मस्जिद के सामने, लंदन की मस्जिद, London Mosque, Head Of Pig
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com