विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2011

भारत ने पाक से हेडली के खिलाफ सबूत मांगे

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी डेविड हेडली से मिली जानकारी के सिलसिले में सबूत हासिल करने के लिए पाकिस्तान से न्यायिक अनुरोध करने की योजना बना रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने एजेंसी को उनके देश में आकर जांच करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। एनआईए के एक दल ने करीब सालभर पहले अमेरिकी जेल में मुम्बई हमले के सूत्रधारों में शामिल डेविड हेडली से पूछताछ की थी और अब उसे उसके बयानों के सत्यापन के लिए उसकी परिसंपत्ति, बैंक खातों, उसके सहयोगियों का विवरण भी चाहिए। ये विवरण पड़ोसी देश के पास उपलब्ध हो सकते हैं क्योंकि वह भी इस मामले की जांच कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने हेडली और उसके कनाडाई सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ पाकिस्तान से सबूत की मांग करते हुए मुम्बई अदालत के माध्यम से अनुरोध पत्र भेजने के लिए केंद्र से अनुमति ले ली है। राणा पर मुम्बई हमले के दौरान आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com