विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2014

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सैकड़ों विद्यार्थियों को मिले धमकी भरे ई-मेल

न्यूयॉर्क:

अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सैकड़ों विद्यार्थियों को ई-मेल के जरिये मिली 'नस्ली घृणा' आधारित धमकी की जांच कर रही हैं। ई-मेल में धमकी दी गई कि "एक व्यक्ति इवी लीग इंस्टिट्यूट पहुंचेगा और वह तुम सभी को गोलियों से भून देगा और एक-एक को मार डालेगा"...

हार्वर्ड विश्वविद्यालय पुलिस इस धमकी की जांच कर रही है और उसने सप्ताहांत विश्वविद्यालय परिसर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई है। हार्वर्ड क्रिमसन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय पुलिस ने एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेसिंयां को ई-मेल के बारे में सूचित कर दिया है।

ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है... "शनिवार को कोई '11 बजे पहुंचेगा / पहुंचेगी और तुम सभी को गोलियों से भून देगा एवं एक-एक कर मार डालेगा"...। ई-मेल की भाषा नस्ली है। इन ई-मेल को कथित रूप से स्टेफैनी न्गूयेन नामक किसी व्यक्ति ने भेजा है, जिसने बोस्टन में रहने का दावा किया है। हालांकि पहले ई-मेल के पते से प्रेषक की पहचान एडुआडरे न्गूयेन के रूप में हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, धमकी भरे ई-मेल, नस्ली घृणा, Harvard University, Email Shooting Threat, Racist Hate Mail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com