विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

भारत में जन्मे कनाडा के रक्षा मंत्री को झेलनी पड़ी नस्ली टिप्पणी

भारत में जन्मे कनाडा के रक्षा मंत्री को झेलनी पड़ी नस्ली टिप्पणी
टोरंटो: हाल ही में कनाडा के पहले सिख रक्षामंत्री बने भारतीय मूल के हरजीत सज्जन को सोशल मीडिया पर एक सैनिक की कथित तौर पर नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा। इसके बाद कनाडा के सशस्त्र बलों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

'द ग्लोब एंड मेल' के अनुसार, सेना ने सैनिक की पहचान बताने या क्या लिखा गया यह बताने से मना कर दिया, लेकिन एक सूत्र ने बताया कि क्यूबेक के एक गैर कमीशन प्राप्त एक सदस्य ने भारत में जन्मे सज्जन की जातीय पृष्ठभूमि के बारे में अनुचित बयान दिया।

सज्जन भारत से जाकर कनाडा में तब बस गए थे जब वह युवा थे। उनके खिलाफ अपमानजनक पोस्ट फ्रांसीसी भाषा में लिखा गया था। उसे तुरंत हटा दिया गया। वहीं बल के प्रवक्ता ने कहा कि सेना की चेन ऑफ कमांड मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा, हरजीत सज्जन, नस्ली टिप्पणी, सोशल मीडिया, Canada, Harjit Sajjan, Rascist Attack, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com