विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2019

फेसबुक के 29 हजार कर्मियों की हार्डड्राइव एकसाथ हुईं चोरी, बैंक अकाउंट्स जैसी अहम जानकारियां हैं मौजूद

हार्डड्राइव में वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के व्यक्तिगत अनएनक्रिप्टेड डेटा थे और उन कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है.

फेसबुक के 29 हजार कर्मियों की हार्डड्राइव एकसाथ हुईं चोरी, बैंक अकाउंट्स जैसी अहम जानकारियां हैं मौजूद
हार्डड्राइव में उन हजारों अमेरिकी श्रमिकों की जानकारी थी जो 2018 में फेसबुक से जुड़े थे.
सैन फ्रांसिस्को:

फेसबुक के करीब 29,000 कर्मचारियों के बैंकिंग डेटा से भरे अनएनक्रिप्टेड हार्डड्राइव चोर ने पेरोल कार्यकर्ता की कार से चुरा लिए. यह जानकारी मीडिया को दी गई. हार्डड्राइव में कर्मचारियों के बैंक अकाउंट नंबर, उनके नाम, सोशल सिक्युरिटी के चार आखिरी डिजिट, उनका वेतन, बोनस और इक्वीटी से संबंधित जानकारी शामिल है. हालांकि चोरी हुए हार्डड्राइव में फेसबुक के उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल नहीं है.

सीएनबीसी की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने कहा कि हार्डड्राइव में वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के व्यक्तिगत अनएनक्रिप्टेड डेटा थे और उन कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है.

हार्डड्राइव में उन हजारों अमेरिकी श्रमिकों की जानकारी थी जो 2018 में फेसबुक से जुड़े थे. एक आंतरिक ईमेल से जानकारी मिली कि हार्डड्राइव के गायब होने के बारे में फेसबुक को 20 नवंबर को पता चला, और 29 नवंबर को इस बात पुष्टि की गई कि ड्राइव में कर्मचारियों की जानकारी शामिल थी. सबसे अधिक आश्चर्य की बात यह है कि वित्तीय डेटा वाला हार्डडिस्क अनएन्क्रिप्टेड थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com