विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2017

हमास ने कहा, फलस्तीन के साथ सुलह की बातचीत आगे बढ़ रही...

हमास नेता स्माइल हानिया के कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘‘मिस्र की मध्यस्थता में हमास और फतह आज एक समझौते पर पहुंचे.’

हमास ने कहा, फलस्तीन के साथ सुलह की बातचीत आगे बढ़ रही...
हमास ने कहा, फलस्तीन के साथ सुलह की बातचीत आगे बढ़ रही... (प्रतीकात्मक फोटो)
गाजा सिटी (फलस्तीन क्षेत्र): हमास ने कहा कि वह और प्रतिद्वन्द्वी गुट फतह इस हफ्ते काहिरा में मिस्र की मध्यस्थता में हुई बातचीत के दौरान सुलह सहमति के प्रयासों पर एक समझौते पर पहुंचे हैं.

पढ़ें : यरूशलम के धार्मिक स्थल पर हमले के बाद इस्रायली सेना हमास का अगला निशाना

हमास नेता स्माइल हानिया के कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘‘मिस्र की मध्यस्थता में हमास और फतह आज एक समझौते पर पहुंचे.’’ फतह के प्रवक्ता और काहिरा में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में सदस्य फयाज अबु इता ने एएफपी को बताया कि आज ही संवाददाता सम्मेलन में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

मिस्र की राजधानी में दोनों पक्षों के बीच मंगलवार से बैठकें हो रही हैं जिनका उद्देश्य दोनों धड़ों के बीच दशकभर से चले आ रहे मतभेद को समाप्त करना है.


हमास ने वर्ष 2007 में गाजा को फतह के हाथों से छीन लिया था. तभी से दोनों धड़े आमने-सामने हैं. इससे पहले की कई सुलह सहमति वार्ताएं विफल हो चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com