विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2013

हमास न्यायालय ने फिलीस्तीनी जासूस को सुनाई सजा-ए-मौत

गाजा: हमास की एक सैन्य अदालत ने गाजा पट्टी में इस्राइल के लिए काम कर रहे एक फिलीस्तीनी जासूस को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गाजा में हमास के अधिकारियों द्वारा देशद्रोही जासूसों के विरोध में शुरू किए गए एक अभियान के अगले ही दिन अदालत ने यह सजा सुनाई है। दोषी जासूस ने सैन्य अदालत में अपनी सजा को माफ करने की एक याचिका दायर की थी।

एक सूत्र ने बताया कि वर्ष 2010 में चलाए गए इसी तरह के एक अभियान में दोषी देशद्रोही सामने नहीं आया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट बैंक पर नियंत्रण रखने वाला और फतह के प्रतिद्वंद्वी हमास ने वर्ष 2007 में गाजा में 14 देशद्रोहियों को मार डाला था। नवम्बर 2012 में भी हमास ने सात फिलीस्तीनियों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हमास, फिलीस्तीनी जासूस, फिलीस्तीना जासूस को मौत की सजा, इस्राइल, Hamas, Death Sentence To A Palestinian Spy, Israel