विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2012

इस्राइल और हमास युद्धविराम पर सहमत हुए : रिपोर्ट

काहिरा: इस्राइल और गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाला फिलस्तीनी समूह हमास एक हफ्ते से जारी हिंसा को खत्म करने के लिए सहमत हो गए। इस हिंसा में अब तक 160 लोग मारे जा चुके हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए मिस्र के विदेश मंत्री मोहम्मद कमाल अम्र ने इस युद्धविराम की घोषणा की।

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इस्राइल ने समझौते को मंजूर कर लिया है।

नेतन्याहू ने युद्धविराम के लिए सहमत होने से पहले बराक ओबामा से सलाह ली।

हिलेरी ने कहा, ‘युद्धविराम जारी रहने के लिए रॉकेट हमले (गाजा की ओर से) बंद होने चाहिए और शांतिपूर्ण स्थिति की वापसी होनी चाहिए।’

इस्राइल ने एक हफ्ते पहले अपने हमले शुरू किए थे। इन हमलों में हमास का सैन्य नेता अहमद जबारी मारा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hamas, Israel, Ceasefire, इस्रायल, हमास, युद्धविराम पर सहमत