विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

हज में भगदड़ से मरने वालों की संख्या 1,608 हुई

हज में भगदड़ से मरने वालों की संख्या 1,608 हुई
हादसे के बाद की तस्वीर (फाइल फोटो)
दुबई: विदेश विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई संख्याओं के अनुसार, पिछले महीने हज के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 1,608 तक पहुंच गई है। इस तरह यह इस तीर्थस्थल के इतिहास की सबसे भीषण घटना बन चुकी है।

सउदी अरब को अब भी मृतकों की वास्तविक संख्या की जानकारी देनी है। इससे पहले उन्होंने भगदड़ के दो दिन बाद 769 लोगों के मरने की सूचना दी थी। सउदी अधिकारियों ने अब भी राष्ट्रीयता के हिसाब से आंकड़ा नहीं दिया है।

हालांकि, कई विदेशी सरकारों ने अपने देश के मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या उपलब्ध कराई है और एएफपी के आंकड़े के अनुसार यह 1,426 की संख्या को पार कर चुकी है। वर्ष 1990 में हुई यह घटना हज के दौरान घटित सबसे भीषण घटना थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हज, हज में भगदड़, Haj Stampede, Haj Stampede Death Toll, Haj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com