विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने किया लाहौर में ईद की नमाज का नेतृत्व

26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने किया लाहौर में ईद की नमाज का नेतृत्व
लाहौर: 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी की भारत की लगातार मांग के बावजूद यह आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है।

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपने समर्थकों के साथ ईद के मौके पर नमाज अदा करने पहुंचा। हजारों लोगों ने सईद के साथ ईद की नमाज अदा की। लोगों के जमा होने से पूर्व सईद के फोटो वाले पोस्टर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे हुए थे।

इसके कुछ ही घंटों पहले जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने ट्वीट किया था, समय नजदीक है जब कश्मीर, फिलस्तीन और बर्मा के दबे-कुचले लोग आजादी की हवा में ईद मनाएंगे। उसने लिखा, इसलिए इस परीक्षा की घड़ी में हम आपको ईद मुबारक कहते हैं। जल्द ही दुनिया आपकी जीत के बाद आपको ईद मुबारक कहेगी। अल्लाह इसे स्वीकार करे।

जमात-उद-दावा प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मूल संगठन है। हाफिज सईद पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा कर रखी है।

भारत बार-बार पाकिस्तान से कहा चुका है कि वह मुंबई हमलों के साजिशकर्ता को कानून के कठघरे में खड़ा करे। उसे कई बार पाकिस्तान में भारत विरोधी रैलियों को संबोधित करते देखा गया है। पाकिस्तान कहता है कि उसके पास सईद के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

(इनपुट भाषा से भी)

(चित्र परिचय : हाफिज सईद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ईद की नमाज का नेतृत्व  करते हुए)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाफिज सईद, जमात-उद-दावा, 26/11 मुंबई हमला, लश्कर-ए-तैयबा, Hafiz Saeed, 26/11 Attacks, Mumbai Terror Attacks