वाशिंगटन:
बेहद मांग में रहने वाले एच-1बी वीजा का फैसला इस साल लॉटरी से हो सकता है। कंपनियों से मिली जानकारी के आधार पर उद्योग विशेषज्ञों और अधिकारियों ने यह अनुमान लगाया है।
अमेरिका सोमवार से इस वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगा। यदि ऐसा होता है, तो 2008 के बाद से यह पहला मौका होगा, जब हजारों एच-1बी वीजा आवेदनों का फैसला कंप्यूटरीकृत ड्रॉ से होगा। नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) का कहना है कि उसे उम्मीद है कि एच-1बी वीजा की सीमा पहले पांच दिन में ही पूरी हो जाएगी।
कांग्रेस से मिली मंजूरी के तहत यूएससीआईएस 1 अक्टूबर, 2013 से शुरू हो रहे वित्तवर्ष 2014 के लिए अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है। इसके अलावा यूएससीआईएस 20,000 एच-1बी वीजा उन लोगों को जारी कर सकता है, जिनके पास अमेरिकी शैक्षिक संस्थानों से मास्टर या इससे ऊंची डिग्री है। एच-1बी वीजा की यह सीमा अब दो दशक से है। 2001 से 2003 के दौरान संसद ने एच-1बी वीजा की सीमा बढ़ाकर 1,95,000 की थी, लेकिन यह सीमा पूरी नहीं हो पाई थी।
अमेरिका सोमवार से इस वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगा। यदि ऐसा होता है, तो 2008 के बाद से यह पहला मौका होगा, जब हजारों एच-1बी वीजा आवेदनों का फैसला कंप्यूटरीकृत ड्रॉ से होगा। नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) का कहना है कि उसे उम्मीद है कि एच-1बी वीजा की सीमा पहले पांच दिन में ही पूरी हो जाएगी।
कांग्रेस से मिली मंजूरी के तहत यूएससीआईएस 1 अक्टूबर, 2013 से शुरू हो रहे वित्तवर्ष 2014 के लिए अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है। इसके अलावा यूएससीआईएस 20,000 एच-1बी वीजा उन लोगों को जारी कर सकता है, जिनके पास अमेरिकी शैक्षिक संस्थानों से मास्टर या इससे ऊंची डिग्री है। एच-1बी वीजा की यह सीमा अब दो दशक से है। 2001 से 2003 के दौरान संसद ने एच-1बी वीजा की सीमा बढ़ाकर 1,95,000 की थी, लेकिन यह सीमा पूरी नहीं हो पाई थी।