नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर पांच अगस्त को विस्कोन्सिन में एक गुरुद्वारे पर हुई गोलीबारी के लिये दुख जताया। इस गुरुद्वारे में प्रार्थना के दौरान रविवार को हुये हमले में छह लोग मारे गये थे।
ओबामा ने सिंह से कहा कि इस दुखद घटना की जांच की जायेगी। उन्होंने अमेरिकी समाज में सिख समुदाय के योगदान की प्रशंसा की। सिंह ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को वहां की सरकार और लोगों के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया और आशा जताई कि इस तरह की घटनायें भविष्य में न हो, इसके लिये कदम उठाये जायेंगे।
सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका दो बहुलवादी और मुक्त समाज हैं जो धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं और दोनों को हिंसा और घृणा की विचारधारा के खिलाफ काम करते रहना चाहिये।
ओबामा ने सिंह से कहा कि इस दुखद घटना की जांच की जायेगी। उन्होंने अमेरिकी समाज में सिख समुदाय के योगदान की प्रशंसा की। सिंह ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को वहां की सरकार और लोगों के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया और आशा जताई कि इस तरह की घटनायें भविष्य में न हो, इसके लिये कदम उठाये जायेंगे।
सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका दो बहुलवादी और मुक्त समाज हैं जो धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं और दोनों को हिंसा और घृणा की विचारधारा के खिलाफ काम करते रहना चाहिये।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
US Gurudwara Firing, Police Probe, अमेरिकी गुरुद्वारा में फाइरिंग, पुलिस जांच, Barack Obama, बराक ओबामा, US Flag, अमेरिकी ध्वज, Ex-armymen, पूर्व सैन्य कर्मी, Manmohan Singh, मनमोहन सिंह