विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

इराक : वेश्यालय में बंदूकधारियों ने की 12 की हत्या

बगदाद:

इराक की राजधानी स्थित एक वेश्यालय में बंदूकधारियों ने सात महिलाओं और पांच पुरुषों की हत्या कर दी। सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी बगदाद के जायोउना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में हुए इस हमले में 12 लोग मारे गए।

इसी क्षेत्र में गत वर्ष 22 मई को बंदूकधारियों ने जायोउना में एक मकान पर हमला कर 12 लोगों की हत्या कर दी थी। इस मकान का इस्तेमाल वेश्यालय के रूप में किया जाता था।

एक सप्ताह पहले बंदूकधारियों ने इस इलाके में शराब की दुकानों के नजदीक हुए एक विवाद में 12 लोगों की हत्या कर दी थी। इराक में हिंसा का स्तर वर्ष 2008 में हुई हिंसा के बाद से उच्चतम स्तर पर है।

इस साल जनवरी के पांच दिनों के भीतर ही इतनी हत्याएं हो गई हैं कि इनकी संख्या पिछले साल पूरे जनवरी में हुई हत्याओं की संख्या से कहीं आगे निकल गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में फायरिंग, बगदाद का वेश्यालय, Iraq, Firing In Iraq, Baghdad Brothel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com