वाशिंगटन:
अमेरिका के विस्कोन्सिन राज्य में मिल्वाउकी उपनगर के एक शॉपिंग मॉल में संदिग्ध बंदूकधारी ने एक स्पा में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बाद में हमलावर भी मृत मिला।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी के अनुसार, राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उनके शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आतंकवाद की नहीं है।
कार्नी ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति को बताया गया कि विस्कोन्सिन के ब्रूकफील्ड में एक हमलावर था। उन्हें बताया गया कि गोलीबारी की घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं लगी। ओबामा को इस बारे में जानकारी एफबीआई के निदेशक बॉब मूलर, राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ जैक ल्यू और गृह सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनान ने दी।
उन्होंने कहा कि एफबीआई मौके पर है और ब्रूकफील्ड के पुलिस विभाग को हालात पर काबू पाने में सहयोग दे रही है। कार्नी के मुताबिक राष्ट्रपति ने एफबीआई को निर्देश दिया है कि राज्य के तथा स्थानीय अधिकारियों को संघीय सरकार का पूरा समर्थन मिलना चाहिए।
स्थानीय पुलिस और संघीय जांच एजेंसियों के अनुसार संदिग्ध की पहचान 45 साल के रैडक्लिफ एफ ह्यूगटन के तौर पर हुई है, जो एक स्पा कर्मी का पति था। बाद में अफ्रीकी-अमेरिकी रैडक्लिफ भी मृत मिला।
ब्रूकफील्ड पुलिस प्रमुख डेनियल तुशॉस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि संदिग्ध ने इमारत के अंदर एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा दिया था, जिससे इमारत को खाली कराने के उनके प्रयासों में अड़चन आ रही है।
अमेरिका के इस राज्य में तीन महीने के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक अमेरिकी पूर्व सैनिक ने 5 अगस्त को एक गुरुद्वारे में गोलियां चला दी थीं, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी।
घटना में घायल हुए लोगों को मिल्वाउकी के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां गुरुद्वारे की घटना में जख्मी हुए लोगों का इलाज चला। पिछले हफ्ते तक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी में घायल हुए सभी लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।
इस बीच घटना से दुखी विस्कोन्सिन के गवर्नर स्कॉट वाकर ने कहा कि राज्य प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों को हरसंभव मदद प्रदान करेगा।
वाकर ने कहा, बेमतलब की हिंसा हमारे सामने कई सवाल खड़े करती है। हमारा राज्य पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़ा रहेगा। विस्कोन्सिन पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल रियान ने घटना पर दुख जताया।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी के अनुसार, राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उनके शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आतंकवाद की नहीं है।
कार्नी ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति को बताया गया कि विस्कोन्सिन के ब्रूकफील्ड में एक हमलावर था। उन्हें बताया गया कि गोलीबारी की घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं लगी। ओबामा को इस बारे में जानकारी एफबीआई के निदेशक बॉब मूलर, राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ जैक ल्यू और गृह सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनान ने दी।
उन्होंने कहा कि एफबीआई मौके पर है और ब्रूकफील्ड के पुलिस विभाग को हालात पर काबू पाने में सहयोग दे रही है। कार्नी के मुताबिक राष्ट्रपति ने एफबीआई को निर्देश दिया है कि राज्य के तथा स्थानीय अधिकारियों को संघीय सरकार का पूरा समर्थन मिलना चाहिए।
स्थानीय पुलिस और संघीय जांच एजेंसियों के अनुसार संदिग्ध की पहचान 45 साल के रैडक्लिफ एफ ह्यूगटन के तौर पर हुई है, जो एक स्पा कर्मी का पति था। बाद में अफ्रीकी-अमेरिकी रैडक्लिफ भी मृत मिला।
ब्रूकफील्ड पुलिस प्रमुख डेनियल तुशॉस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि संदिग्ध ने इमारत के अंदर एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा दिया था, जिससे इमारत को खाली कराने के उनके प्रयासों में अड़चन आ रही है।
अमेरिका के इस राज्य में तीन महीने के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक अमेरिकी पूर्व सैनिक ने 5 अगस्त को एक गुरुद्वारे में गोलियां चला दी थीं, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी।
घटना में घायल हुए लोगों को मिल्वाउकी के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां गुरुद्वारे की घटना में जख्मी हुए लोगों का इलाज चला। पिछले हफ्ते तक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी में घायल हुए सभी लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।
इस बीच घटना से दुखी विस्कोन्सिन के गवर्नर स्कॉट वाकर ने कहा कि राज्य प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों को हरसंभव मदद प्रदान करेगा।
वाकर ने कहा, बेमतलब की हिंसा हमारे सामने कई सवाल खड़े करती है। हमारा राज्य पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़ा रहेगा। विस्कोन्सिन पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल रियान ने घटना पर दुख जताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Milwaukee Shooting, Spa Salon Shooting, US Shooting, Wisconsin Shooting, मिल्वाउकी में फायरिंग, स्पा सेंटर में फायरिंग, अमेरिका में फायरिंग, विस्कोन्सिन में गोलीबारी