
अफगानिस्तान का नक्शा
अफगानिस्तान:
उत्तर अफगानिस्तान में आयोजित एक शादी के समारोह में हुई गोलीबारी में 21 लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हो गए हैं।
बगलान प्रांत के गवर्नर जावेद बशारत ने कहा कि कल देर रात अंदराब जिले में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत कर रहे दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मरने वालों में अधिकतर लोग शादी समारोह के मेहमान थे और उनकी उम्र 14 से 60 साल के बीच थी।
बगलान और उत्तर के अन्य प्रांत तालिबान का तख़्ता पलट करने के लिए साल 2001 में अमेरिका द्वारा किए गए हमले के बाद से उग्रवादियों द्वारा किए जाने वाले हमलों के निशाने पर रहे हैं। हालांकि युद्ध का इस्तेमाल अक्सर किसी आपराधिक गतिविधि और निजी झगड़ों को छिपाने के लिए किया जाता है।
अंदराब के पुलिस प्रमुख कर्नल गुलिस्तान कसानी ने कहा कि गोलीबारी में संलिप्त दो समूहों के बीच की दुश्मनी कई साल से चल रही थी।
कसानी ने कहा, ‘यह झगड़ा उस समय शुरू हुआ, जब प्रांतीय पुलिस अधिकारी के एक संबंधी की विवाह समारोह के दौरान हत्या कर दी गई थी।’ उन्होंने कहा कि स्थानीय मुल्ला के बेटे के विवाह में एक निजी सदन में लगभग 400 लोग जमा हुए थे।
कसानी ने कहा, ‘जब हमने शव इकट्टठा किए तो यह पता लगाना मुश्किल था कि किसने गोलीबारी की और किसने नहीं, क्योंकि मुझे कोई हथियार नहीं मिला।’
बगलान प्रांत के गवर्नर जावेद बशारत ने कहा कि कल देर रात अंदराब जिले में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत कर रहे दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मरने वालों में अधिकतर लोग शादी समारोह के मेहमान थे और उनकी उम्र 14 से 60 साल के बीच थी।
बगलान और उत्तर के अन्य प्रांत तालिबान का तख़्ता पलट करने के लिए साल 2001 में अमेरिका द्वारा किए गए हमले के बाद से उग्रवादियों द्वारा किए जाने वाले हमलों के निशाने पर रहे हैं। हालांकि युद्ध का इस्तेमाल अक्सर किसी आपराधिक गतिविधि और निजी झगड़ों को छिपाने के लिए किया जाता है।
अंदराब के पुलिस प्रमुख कर्नल गुलिस्तान कसानी ने कहा कि गोलीबारी में संलिप्त दो समूहों के बीच की दुश्मनी कई साल से चल रही थी।
कसानी ने कहा, ‘यह झगड़ा उस समय शुरू हुआ, जब प्रांतीय पुलिस अधिकारी के एक संबंधी की विवाह समारोह के दौरान हत्या कर दी गई थी।’ उन्होंने कहा कि स्थानीय मुल्ला के बेटे के विवाह में एक निजी सदन में लगभग 400 लोग जमा हुए थे।
कसानी ने कहा, ‘जब हमने शव इकट्टठा किए तो यह पता लगाना मुश्किल था कि किसने गोलीबारी की और किसने नहीं, क्योंकि मुझे कोई हथियार नहीं मिला।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं