विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2020

ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, "जलवायु संकट को अनदेखा कर वैश्विक नेता बच्चों को आगे आने के लिए मजबूर कर रहे"

स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने शुक्रवार को वैश्विक नेताओं पर जलवायु संकट को अनदेखा करने का आरोप लगाया.

ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, "जलवायु संकट को अनदेखा कर वैश्विक नेता बच्चों को आगे आने के लिए मजबूर कर रहे"
ग्रेटा थनबर्ग (फाइल फोटो)
लंदन:

स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने शुक्रवार को वैश्विक नेताओं पर जलवायु संकट को अनदेखा करने का आरोप लगाया. ब्रिस्टल यूथ स्ट्राइक 4 क्लाइमेट(बीवाई24सी) में लगभग 20,000 लोगों को संबोधित करते हुए 17 वर्षीय थनबर्ग ने कहा, “ हमारे नेता बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम बड़ा बने. वे हमें निराश कर रहे हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.” थनबर्ग ने वैश्विक नेताओं को चेतावनी दी कि जब दुनिया जल रही हो तो वह चुप नहीं रह सकती. बीबीसी के अनुसार, उन्होंने नेताओं पर जलवायु संकट की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

ग्रेटा थुनबर्ग की तरह दिखती है ये लड़की, वायरल हो रही है 120 साल पुरानी तस्वीर

उन्होंने कहा कि सक्रियता दिखाने से ही काम चलेगा इसलिए आपसे में इस पर कदम उठाने के लिए कह रही हूं. सत्ता में बैठे लोग हमें धोखा दे रहे हैं. एक समय आएगा जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे और खुद से पूछेंगे कि हमनें क्या किया. ये हमें तय करना है कि लोग हमें कैसे याद करेंगे.'' थनबर्ग ने कहा, “जलवायु संकट के परिणामों से लोग पहले से ही पीड़ित हैं और मर रहे हैं और यह और भी गंभीर होता जाएगा. इस संकट को हमारे राजनेता, मीडिया और सत्ता में बैठे लोग नजरअंदाज कर रहे हैं.” थनबर्ग को टाइम्स पत्रिका की तरफ से “पर्सन ऑफ द इयर 2019” चुना गया था.

VIDEO:भारत की रिद्धिमा पांडे ने ग्रेटा थनबर्ग के साथ 5 देशों के खिलाफ UN में दर्ज की थी शिकायत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com