डोनाल्ड ट्रंप ने एनडीटीवी से कहा, 'भारत के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है'
एडिसन, न्यू जर्सी:
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे धुआंधार चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्तों में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी में हिन्दू रिपब्लिकन कोलिशन नामक समूह के एक आयोजन में हिस्सा लिया. इस दौरान NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा- 'मैं हिन्दुओं का बेहद सम्मान करता हूं. मेरे कई दोस्त हैं जो हिन्दू हैं. वे शानदार लोग होते हैं, महान उद्यमी होते हैं.'
यह पूछे जाने पर कि केवल हिन्दू ही क्यों, इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैं ईमानदारी से जवाब दूंगा... भारत के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है. भारत में, मैं दरअसल, रियल एस्टेट में नौकरियां बढ़ते हुए देख रहा हूं...यह बहुत बढ़िया है. यह एक शानदार देश है.
आयोजन की थीम 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई' थी जिस पर ट्रंप अक्सर बोलते रहे हैं. लेकिन वह इस पर कुछ भी विस्तृत रूप से बोलने से बचे.
उन्होंने कहा- हमें लोगों को देश में आने देने से पहले काफी ज्यादा पुनरीक्षण करना होगा.
जब उनसे यह पूछा कि क्या उनकी योजना सभी मुस्लिमों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की हो सकती है, तो उन्होंने कहा- कुछ ऐसा चल रहा है जो कि 'पॉजिटिव फोर्स' नहीं है. हम दुनिया के ऐसे विशेष हिस्सों पर गौर करेंगे. हमें कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है. हम पॉलिटिकली करेक्ट (राजनीतिक रूप से सही) हो सकते हैं और कह सकते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इससे फर्क पड़ता है.
भारत और पाकिस्तान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा टकराव हैं. अभी हाल ही में (यूरी हमला) कई लोग मारे गए. आशा करता हूं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.
ट्रंप ने इन आशंकाओं को खारिज किया कि 11 साल पहले की टेप रिकॉर्डिंग में उनके द्वारा महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणियों के सामने आने के बाद उनकी पार्टी के कुछ सदस्य उनसे समर्थन वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा- कुछ नेता (रिपब्लिकन) ने पांव पीछे खींच लिए हैं क्योंकि वे मजबूत नहीं हैं.
टेप और यौन उत्पीड़न संबंधी आरोपों पर सवालों के लिए आयोजकों द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी.
हालांकि यह अस्पष्ट है कि ट्रंप का इस आयोजन में शामिल होना उनकी उम्मीदवारी को कितना और कैसा सहारा पहुंचा सकता है. हालिया सर्वे में पाया गया था कि केवल 7 फीसदी भारतीय अमेरिकी उसे सपोर्ट करते हैं जोकि उसकी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के मुकाबले 10 गुना कम है.
यह पूछे जाने पर कि केवल हिन्दू ही क्यों, इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैं ईमानदारी से जवाब दूंगा... भारत के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है. भारत में, मैं दरअसल, रियल एस्टेट में नौकरियां बढ़ते हुए देख रहा हूं...यह बहुत बढ़िया है. यह एक शानदार देश है.
आयोजन की थीम 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई' थी जिस पर ट्रंप अक्सर बोलते रहे हैं. लेकिन वह इस पर कुछ भी विस्तृत रूप से बोलने से बचे.
उन्होंने कहा- हमें लोगों को देश में आने देने से पहले काफी ज्यादा पुनरीक्षण करना होगा.
जब उनसे यह पूछा कि क्या उनकी योजना सभी मुस्लिमों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की हो सकती है, तो उन्होंने कहा- कुछ ऐसा चल रहा है जो कि 'पॉजिटिव फोर्स' नहीं है. हम दुनिया के ऐसे विशेष हिस्सों पर गौर करेंगे. हमें कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है. हम पॉलिटिकली करेक्ट (राजनीतिक रूप से सही) हो सकते हैं और कह सकते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इससे फर्क पड़ता है.
भारत और पाकिस्तान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा टकराव हैं. अभी हाल ही में (यूरी हमला) कई लोग मारे गए. आशा करता हूं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.
ट्रंप ने इन आशंकाओं को खारिज किया कि 11 साल पहले की टेप रिकॉर्डिंग में उनके द्वारा महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणियों के सामने आने के बाद उनकी पार्टी के कुछ सदस्य उनसे समर्थन वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा- कुछ नेता (रिपब्लिकन) ने पांव पीछे खींच लिए हैं क्योंकि वे मजबूत नहीं हैं.
टेप और यौन उत्पीड़न संबंधी आरोपों पर सवालों के लिए आयोजकों द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी.
हालांकि यह अस्पष्ट है कि ट्रंप का इस आयोजन में शामिल होना उनकी उम्मीदवारी को कितना और कैसा सहारा पहुंचा सकता है. हालिया सर्वे में पाया गया था कि केवल 7 फीसदी भारतीय अमेरिकी उसे सपोर्ट करते हैं जोकि उसकी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के मुकाबले 10 गुना कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्ड ट्रंप, न्यूजर्सी, अमेरिकी भारतीय, Donald Trump, Republican Candidate Donald Trump, Indian American, New Jeresy, Donald Trump NDTV Interview, डोनाल्ड ट्रंप एनडीटीवी इंटरव्यू, हिन्दू रिपब्लिकन कोलिशन, Hindu Republican Coalition