विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2014

न्यूयॉर्क में मोदी का भव्य स्वागत हमारे गहरे सांस्कृतिक संबंधों का परिचायक : व्हाइट हाउस

न्यूयॉर्क में मोदी का भव्य स्वागत हमारे गहरे सांस्कृतिक संबंधों का परिचायक : व्हाइट हाउस
वॉशिंगटन:

व्हाइट हाउस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को करीब 20,000 भारतीय अमेरिकी लोगों की ओर से प्रतिष्ठित मेडिसन स्क्वायर गार्डन में दिया गया 'रॉकस्टार' जैसा सम्मान दोनों देशों के बीच 'गहरे सांस्कृतिक संबंधों' का परिचायक है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, 'मेरा मानना है कि स्वागत समारोह में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी और उनकी उत्साहजनक प्रतिक्रिया उन गहरे सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती है जो अमेरिका और भारत के बीच मौजूद हैं। भारत से कई प्रवासी अमेरिका आये जो अब देश भर के समुदाय के साथ घुलमिल गए हैं।'

उन्होंने यह बात उन करीब 20,000 भारत वंशियों की ऐतिहासिक मौजूदगी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही जो देश के अलग-अलग हिस्सों से रविवार को न्यूयार्क के प्रतिष्ठित मेडिसन स्क्वायर गार्डन में मोदी के स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए एकत्र हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाइट हाउस, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा, न्यूयॉर्क में नरेंद्र मोदी, White House, PM Narendra Modi Or US Tour, Narendra Modi In New York
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com