विज्ञापन
This Article is From May 08, 2019

Google की प्राइवेसी पॉलिसी में हुआ बदलाव, अब इस तय समय तक Delete हो जाएगा आपका ये डेटा

गूगल यूजर्स जीमेल, ड्राइव, कॉन्टैक्ट्स और पे जैसे प्रोडक्ट्स में अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर दायीं तरफ सबसे ऊपर देख सकेंगे.

Google की प्राइवेसी पॉलिसी में हुआ बदलाव, अब इस तय समय तक Delete हो जाएगा आपका ये डेटा
गूगल ने प्राइवेसी पर यूजर्स का नियंत्रण बढ़ाया
सैन फ्रांसिस्को:

दुनियाभर की सरकारों के प्रौद्योगिकी कंपनियों पर निजता से संबंधित कमियों को दूर करने का दवाब डाले जाने के बीच गूगल ने उत्पादों और प्लेटफॉर्म्स पर अपने यूजर्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और निजता टूल्स की घोषणा की है.

कंपनी ने पिछले महीने यूजर्स को उनकी लोकेशन हिस्ट्री और वेब तथा ऐप एक्टिविटी की जानकारी को सुरक्षित रखने की समय सीमा तीन या 18 महीने चुनने की नई सुविधा दी थी.

गूगल के प्राइवेसी और डाटा प्रोटेक्शन कार्यालय के प्रोडक्ट मैनेजमेंट निदेशक एरिक मीराग्लिया ने कहा, "इसे चुनने पर आपके अकाउंट में इस समय सीमा से पुरानी कोई भी जानकारी अपने आप और लगातार डिलीट होती जाएगी. वेब और ऐप एक्टिविटी के लिए यह नया नियंत्रण सात मई से और लोकेशन हिस्ट्री में अगले महीने से आएगा."

एच-1बी वीजा का बढ़ सकता है आवेदन शुल्क, भारतीय आईटी कंपनियों का बढ़ेगा बोझ

गूगल यूजर्स जीमेल, ड्राइव, कॉन्टैक्ट्स और पे जैसे प्रोडक्ट्स में अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर दायीं तरफ सबसे ऊपर देख सकेंगे.

मिराग्लिया ने कहा, "अपने प्राइवेसी कंट्रोल को एक्सेस करने के लिए, आपको अपनी पिक्चर पर टैप करना होगा और अपने गूगल अकाउंट के लिंक को फॉलो करना होगा."

30 हज़ार से ज्यादा वर्किंग VISA जारी करेगा अमेरिका, इन नौकरियों के लिए मिल सकता है मौका

कंपनी ने कहा, "आप गूगल मैप्स में अपने लोकेशन एक्टिविटी से संबंधित जानकारी की समीक्षा कर उसे डिलीट भी कर सकेंगे."

गूगल इस महीने सर्च, मैप्स, यूट्यूब, क्रोम, असिस्टेंट और न्यूज में भी ये सुविधा ला रहा है.

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: व्हाट्सऐप पर लाइव लोकेशन ऐसे करें शेयर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com