विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2015

अमेरिका-भारत के अच्छे संबंधों से चीन को कोई खतरा नहीं : बराक ओबामा

अमेरिका-भारत के अच्छे संबंधों से चीन को कोई खतरा नहीं : बराक ओबामा
बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन को भरोसा दिलाया है कि उसे भारत और अमेरिका के अच्छे संबंधों से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन साथ ही चीन को चेतावनी भी दी कि वह समुद्री मामलों पर वियतनाम या फिलीपींस जैसे छोटे देशों को न डराए।

उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर भारत की अपनी दूसरी अभूतपूर्व यात्रा को लेकर चीन की प्रतिक्रिया पर पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा, मैंने जब सुना कि चीन सरकार ने इस प्रकार के बयान दिए हैं, तो मुझे हैरानी हुई... भारत के साथ हमारे अच्छे संबंधों के कारण चीन को डरने की कोई जरूरत नहीं है।

ओबामा ने नवंबर में की गई चीन की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चीनी समक्षक शी चिनफिंग के साथ सफल बैठकें की हैं।

चीन की सरकारी मीडिया ने ओबामा की भारत की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत को प्रतिद्वंद्वता के उस जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो पश्चिम ने अमेरिका की 'एशिया की धुरी' रणनीति के समर्थन में बिछाया है, जिसका मकसद मुख्य रूप से चीन के उदय को रोकना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-अमेरिका संबंध, बराक ओबामा, चीन, बराक ओबामा की भारत यात्रा, Indo-Us Relations, Barack Obama, China, Obama India Tour