विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को शरीफ ने दी बधाई, वार्ता से मुद्दे सुलझने की जताई उम्मीद

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को शरीफ ने दी बधाई, वार्ता से मुद्दे सुलझने की जताई उम्मीद
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: हालिया आतंकवादी हमलों को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि द्विपक्षीय मुद्दों को सतत और समग्र वार्ता के जरिये सुलझा लिया जाएगा।

पीएम मोदी को भेजे अपने बधाई संदेश में शरीफ ने उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहित करना साझा हित में है।

शरीफ ने कहा, मैं यह दोहराना चाहूंगा कि हमारे दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण, सहयोगात्मक और अच्छे पड़ोसियों वाले संबंधों को प्रोत्साहित करना हमारे साझा हित में है और साथ ही यह दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि के लिए भी जरूरी है।

उन्होंने पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा जारी किए गए संदेश में कहा, पाकिस्तान में, हम ईमानदारी से यह उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी द्विपक्षीय मुद्दों को सतत और समग्र वार्ता के जरिये सुलझाया जाएगा और दोनों देश आपसी विश्वास तथा सहयोग के एक नए युग में प्रवेश करेंगे। कल पीएम मोदी ने शरीफ को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, स्वतंत्रता दिवस, पाकिस्तान, भारत-पाक संबंध, Narendra Modi, Nawaz Sharif, Independence Day, Indo-Pak Relations