विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2015

बांग्लादेश में देवी दुर्गा की प्रतिमाएं तोड़ीं, दो हफ्ते में ऐसी दूसरी घटना

बांग्लादेश में देवी दुर्गा की प्रतिमाएं तोड़ीं, दो हफ्ते में ऐसी दूसरी घटना
प्रतीकात्मक चित्र
ढाका: दक्षिणी बांग्लादेश में अज्ञात बदमाशों ने देवी दुर्गा की तीन प्रतिमाएं तोड़ दीं। दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच पिछले दो हफ्ते में इस तरह की यह दूसरी घटना है। बांग्लादेश पूजा समारोह परिषद के अध्यक्ष काजल देबनाथ ने बताया, 'उन्होंने रात के अंधेरे में पूजा स्थल पर प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया और मौके से भाग गए...पिछले 15 दिनों में इस जिले में दूसरी बार यह घटना हुई है।'

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। सतखीरा सदर पुलिस अधिकारी इमादुल हक ने कहा, 'मैंने मौके का दौरा किया। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कदम उठाया जाएगा।' देबनाथ ने बताया कि पूजा से पहले प्रतिमाओं पर हमले की छिटपुट घटनाएं 16 अन्य स्थानों पर दर्ज की गई। हालांकि, त्योहार के दौरान सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था।

परिषद के नेताओं ने इससे पहले कहा था कि इस साल बनाए गए पूजा पंडालों की संख्या 29,074 हैं। गौरतलब है कि 2011 की जनगणना के मुताबिक बांग्लादेश की आबादी में हिंदुओं की संख्या 8.4 प्रतिशत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, दुर्गा पूजा, मूर्ति, Bangladesh, Durga Puja, Durga Idols Vandalised
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com