विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

दुनिया के टॉप 400 शिक्षण संस्थानों में भारत के सात संस्थान : सर्वेक्षण

दुनिया के टॉप 400 शिक्षण संस्थानों में भारत के सात संस्थान : सर्वेक्षण
फाइल फोटो
लंदन: ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत के सात शिक्षण संस्थान दुनिया के शीर्ष 400 शिक्षण संस्थानों की सूची में शामिल हैं. हालांकि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय पहली बार शीर्ष तीन से बाहर हुआ है.

'क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2016' सर्वेक्षण के अनुसार मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) शीर्ष पर है जबकि अमेरिका के दो अन्य विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड तथा हार्वर्ड क्रमश: दूसरे तथा तीसरे नंबर पर हैं.

सर्वे के अनुसार, शीर्ष 200 में बने रहने के लिए अभी भी भारतीय संस्थानों को मशक्‍कत करनी पड़ रही है. भारतीय विज्ञान संस्थान की रैंकिंग पिछले वर्ष के 147 के मुकाबले पांच स्थान घटकर 152 हो गयी है जबकि आईआईटी दिल्ली की रैंकिग भी 179 रैंक से खिसक कर 185 हो गयी है.

शीर्ष 400 की सूची में शामिल अन्य संस्थान हैं- आईआईटी बांबे (219), मद्रास (249), कानपुर (302), खड़गपुर (313) और रुड़की (399).  

क्यूएस में अनुसंधान प्रमुख बेन सोवटर ने कहा कि इस वर्ष की रैंकिंग दिखाती है कि कौन प्रगति कर रहा है और कौन पीछे जा रहा है. विश्वविद्यालयों की ताजा रैंकिग में पहली बारी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय विश्व के शीर्ष तीन संस्थानों में शामिल नहीं है.




(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉप 400 यूनिवर्सिटी, क्‍यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग, Top 400 University, QS University Rankings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com