इस्लामाबाद:
भारत के साथ सचिव स्तर की वार्ता शुरू होने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार को वार्ता में जम्मू एवं कश्मीर मुद्दा उठाने तथा इस मसले के हल के लिए भारतीय पक्ष से 'सार्थक' वार्ता की अपील की। समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक गिलानी ने एक बयान में कहा, "मैं भारत से अपील करता हूं कि वह जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ सार्थक एवं परिणामदायक वार्ता शुरू करे।" गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर अपने रुख पर कायम रहने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "कश्मीर विवाद प्रत्येक पाकिस्तानी के दिल के करीब है और पाकिस्तान व कश्मीर दोनों का भविष्य इससे जुड़ा हुआ है।" गिलानी ने कहा कि वार्ता प्रक्रिया का मूल आधार निष्कपटता और गंभीरता होनी चाहिए। गिलानी का यह बयान भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की रविवार को थिम्पू में होने वाली बैठक के संदर्भ में आया है। इस बैठक को मुम्बई पर आतंकी हमले के बाद दो वर्ष से रुकी वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्रीय सहयोग के लिए आठ दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन (दक्षेस) के दौरान विदेश सचिव निरूपमा राव की उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर के साथ द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है। उम्मीद है कि यह द्विपक्षीय वार्ता विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच इस वर्ष मार्च में नई दिल्ली में होने वाली वार्ता का मार्ग प्रशस्त करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, कश्मीर, सार्थक, वार्ता, अपील