इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने अमेरिका से मांग की है कि वह भारत और पाकिस्तान के प्रति संतुलित रुख अपनाए ताकि पाकिस्तानी जनता के बीच अमेरिका की छवि को सुधारा जा सके। गिलानी ने अमेरिकी कांग्रेस के एक दल से कहा, दक्षिण एशियाई क्षेत्र खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच बिना किसी भेदभाव के अमेरिका को एक संतुलित रूख अपनाना चाहिए। इससे पाकिस्तानी जनता के बीच अमेरिका की अच्छी छवि बनेगी।' दूसरी तरफ, ओबामा प्रशासन द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को बतौर विशेष दूत नियुक्त करने की योजना को रद्द करने के फैसले पर गिलानी ने निराशा जताई। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तानी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हो रही सकारात्मक बैठकों का स्वागत किया और कहा, इसे जारी रहना चाहिए और दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी और विश्वास की बहाली के लिए इसे रेमंड डेविस मामले से ऊपर रखना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, पाक, संतुलित, अमेरिका, गिलानी