विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

जर्मनी ने IS आतंकियों की पत्नियों और बच्चों से खतरे की चेतावनी दी

जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि जर्मनी लौट रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों की पत्नियों और बच्चों से खतरा हो सकता है.

जर्मनी ने IS आतंकियों की पत्नियों और बच्चों से खतरे की चेतावनी दी
प्रतीकात्मक इमेज
बर्लिन: जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि जर्मनी लौट रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों की पत्नियों और बच्चों से खतरा हो सकता है. सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी डीपीए के हवाले से बताया कि संविधान की सुरक्षा के संघीय कार्यालय के प्रभारी हैंस जॉर्ज मैसेन का कहना है कि सीरिया और इराक में आईएस की लगातार हो रही हार से आतंकवादियों के परिवार जर्मनी लौट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आतंकियों की लिस्ट से अपना नाम हटवाने के लिए अभी हाफिज सईद को लंबा इंतजार करना पडे़गा

मैसेन ने कहा, "इसमें बच्चे भी हैं, जिनका आईएस क्षेत्र में स्कूलों में 'ब्रेनवॉश' किया गया और उन्हें कट्टरपंथी बनाया या. हमारे लिए ये समस्या खड़ी कर सकते हैं क्योंकि ये बच्चे खतरनाक हो सकते हैं." उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों की पत्नियों को भी इसी तरह कट्टरपंथी बनाया गया है.

VIDEO: IS का संदिग्ध आतंकी मुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
हाल के वर्षो में सीरिया और इराक में आईएस की ओर से लड़ने के लिए जर्मनी छोड़ चुके 950 लोगों में से लगभग एक-तिहाई लौट आए हैं, जबकि ऐसा माना जा रहा है कि कई की मौत हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com