विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

कोरोना के कहर को देखते हुए जर्मनी अपने यात्रा परामर्श को जून के मध्य तक बढ़ाएगा

जर्मनी ने दुनिया भर में यात्रा को लेकर जारी अपने वर्तमान परामर्श को जून के मध्य तक बढ़ाने का फैसला किया है.

कोरोना के कहर को देखते हुए जर्मनी अपने यात्रा परामर्श को जून के मध्य तक बढ़ाएगा
दुनिया में कोरोना से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
बर्लिन :

कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से ज्यादा इसके संक्रमण के शिकार हैं. कोरोना से जंग को लेकर दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लागू है. इस बीच जर्मनी ने दुनिया भर में यात्रा को लेकर जारी अपने वर्तमान परामर्श को जून के मध्य तक बढ़ाने का फैसला किया है.

जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा है कि तीन मई को समाप्त होने वाले दिशा-निर्देश को 14 जून तक बढ़ा दिया जाएगा, क्योंकि महामारी से उत्पन्न खतरे में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

हेइको मास ने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में यूरोपीय सहयोगियों के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम सभी को बिल्कुल उम्मीद है कि हमें 14 जून के बाद इस यात्रा परामर्श की आवश्यकता नहीं होगी.'
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: