विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

एंजेला मर्केल तीसरे कार्यकाल के लिए जर्मन चांसलर चुनी गईं

बर्लिन:

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को मंगलवार को तीसरे कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया गया।

मर्केल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेट यूनियन (सीडीयू) ने बीते 22 सितंबर को हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी, हालांकि वह बहुमत से महज कुछ सीटों से दूर रह गई थी। इस कारण उसे अपने प्रतिद्वंद्वी दल सोशल डेमोक्रेट से गठबंधन के लिए मजबूर होना पड़ा।

अब मर्केल को जर्मन संसद के 631 सदस्यों वाले निचले सदन बुंडेस्टाग में व्यापक समर्थन मिला है।

बुंडेस्टाग में निर्वाचन की पुष्टि होने के बाद मर्केल ने कहा, 'मैं चुनाव परिणाम को स्वीकार करती हूं और आपके विश्वास के लिए धन्यवाद करती हूं।' जर्मनी की पहली महिला चांसलर को आज 462 सदस्यों का समर्थन मिला। नौ सदस्य अनुपस्थित रहे। मतदान के लिए 621 सदस्य सदन में थे। 150 सदस्यों ने मर्केल के खिलाफ मतदान किया।

शपथ लेने से पहले वह राष्ट्रपति जोएचिम ग्वाक से मुलाकात करेंगी। जर्मनी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिश्चियन डेमोक्रेट यूनियन, सोशल डेमोक्रेट, चांसलर एंजेला मर्केल, German Chancellor, Christan Democrat Union, Social Democrat, German Chancellor Angela
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com