प्रतीकात्मक फोटो
बर्लिन:
जर्मनी के अभियोजकों ने कहा कि उनका मानना है कि दो हत्याओं के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक पुरूष नर्स ने 100 से अधिक मरीजों की हत्या की है.
ओल्डेनबर्ग में अभियोजन पक्ष और पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने नील्स होजेल के समय में मारे गये मरीजों की जांच अब पूरी कर ली है. नील्स उस समय दो स्थानीय अस्पतालों में नर्स था. उन्हें 16 और ऐसे मामले मिले है जिनमें वह (नर्स) संदिग्ध है. अगस्त में उन्होंने कहा था कि उनका मानना है कि नर्स ने कम से कम 84 और रोगियों की हत्या की है.
अभियोजक पहले ही कह चुके है कि नील्स के खिलाफ 2018 की शुरूआत में और आरोप लगाये जाने की उम्मीद है. नील्स मरीजों को जानबूझ कर ड्रग्स की अधिक मात्रा देता था. इससे या तो मरीजों को हार्ट अटैक आ जाता था या उनके शरीर के दूसरे अंग काम करना बंद कर देते थे.
ओल्डेनबर्ग में अभियोजन पक्ष और पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने नील्स होजेल के समय में मारे गये मरीजों की जांच अब पूरी कर ली है. नील्स उस समय दो स्थानीय अस्पतालों में नर्स था. उन्हें 16 और ऐसे मामले मिले है जिनमें वह (नर्स) संदिग्ध है. अगस्त में उन्होंने कहा था कि उनका मानना है कि नर्स ने कम से कम 84 और रोगियों की हत्या की है.
अभियोजक पहले ही कह चुके है कि नील्स के खिलाफ 2018 की शुरूआत में और आरोप लगाये जाने की उम्मीद है. नील्स मरीजों को जानबूझ कर ड्रग्स की अधिक मात्रा देता था. इससे या तो मरीजों को हार्ट अटैक आ जाता था या उनके शरीर के दूसरे अंग काम करना बंद कर देते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं