विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

अफगान नेताओं से मिले राहील शरीफ, तालिबान के साथ शांति वार्ता बहाल करने पर बनी सहमति

अफगान नेताओं से मिले राहील शरीफ, तालिबान के साथ शांति वार्ता बहाल करने पर बनी सहमति
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद/काबुल: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने तालिबान के साथ ठप पड़ी शांति वार्ता बहाल करने के तरीकों को लेकर रविवार को अफगानिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ विस्तृत बातचीत की। 'अर्थपूर्ण शांति' के लिए एक समग्र रोडमैप को लेकर अगले महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमेरिका के बीच एक बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए।

काबुल पहुंचे जनरल शरीफ ने एक दिन के अपने दौरे में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और दूसरे सैन्य, असैन्य नेताओं से मुलाकात की।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असिम सलीम बाजवा ने ट्विटर पर लिखा कि दोनों पक्षों ने अपने-अपने यहां आतंकवाद विरोधी समन्वित अभियानों और अफगान शांति प्रतिक्रिया के लिए आगे की दिशा को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि बैठकों में अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने की दिशा की समीक्षा की गई और चतुष्कोणीय संरचना के तहत काम करना जारी रखने पर सहमति बनी।

उन्होंने चारों देशों के बीच बैठक के प्रारूप को लेकर कहा, 'साझा जिम्मेदारी के साथ सभी हितधारक समर्थन देंगे और सफलता सुश्चित करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, जनरल राहील शरीफ, तालिबान, अफगानिस्तान, अमेरिका, चीन, General Raheel Sharif, Afghan, Peace Talks, Taliban, Pakistan, China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com