पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दो वरिष्ठ जनरल सहित 11 अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि एक लेफ्टिनेंट जनरल, एक मेजर जनरल, पांच ब्रिग्रेडियर, तीन कर्नल और एक मेजर को सेना प्रमुख ने हटाया है। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दो सैनिकों को भी बर्खास्त किया गया है।
जनरल राहील शरीफ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग
इस कदम से कुछ दिनों पहले जनरल राहील शरीफ ने 'हर स्तर पर जवाबदेही' की मांग करते हुए कहा था कि जब तक भ्रष्टाचार की समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ चल रही जंग स्थायी शांति और स्थिरता नहीं ला सकती। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खासस्त किए जाने के संदर्भ में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय टेलीविजन चैनल ने इसको लेकर खबर दी है।
सेना प्रमुख का यह कदम नवाज शरीफ को संदेश?
जनरल शरीफ की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किए जाने का इस संदर्भ में भी खासा महत्व है कि पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के लोगों के नाम आने के बाद से सियासत गर्म है। पनामा पेपर्स लीक के जरिये से यह खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री शरीफ के दो बेटों और एक बेटी ने विदेश में कथित तौर पर खाते खोले और कंपनियां बनाईं।
ऐसा माना जाता है कि सेना प्रमुख के फैसले का राजनीतिक सरकार पर भी असर हो सकता है और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग तेज हो सकती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
जनरल राहील शरीफ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग
इस कदम से कुछ दिनों पहले जनरल राहील शरीफ ने 'हर स्तर पर जवाबदेही' की मांग करते हुए कहा था कि जब तक भ्रष्टाचार की समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ चल रही जंग स्थायी शांति और स्थिरता नहीं ला सकती। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खासस्त किए जाने के संदर्भ में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय टेलीविजन चैनल ने इसको लेकर खबर दी है।
सेना प्रमुख का यह कदम नवाज शरीफ को संदेश?
जनरल शरीफ की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किए जाने का इस संदर्भ में भी खासा महत्व है कि पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के लोगों के नाम आने के बाद से सियासत गर्म है। पनामा पेपर्स लीक के जरिये से यह खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री शरीफ के दो बेटों और एक बेटी ने विदेश में कथित तौर पर खाते खोले और कंपनियां बनाईं।
ऐसा माना जाता है कि सेना प्रमुख के फैसले का राजनीतिक सरकार पर भी असर हो सकता है और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग तेज हो सकती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, राहील शरीफ, नवाज शरीफ, भ्रष्टाचार, पनामा पेपर्स, Pakistan, Raheel Sharif, Nawaz Sharif, Corruption, Panama Papers