चार घंटे के ‘मानवीय’ संघर्ष के लिए इस्राइल के सहमत होने के बावजूद गाजा में इस्राइली बलों और हमास के बीच भीषण लड़ाई में आज कम से कम 92 फिलस्तीनी मारे गए। इनमें 20 लोग संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल में मारे गए। इसके साथ ही इस लड़ाई में मरने वालों का आंकड़ा 1,323 तक पहुंच गया है।
इस्राइल रातभर आसमान, जमीन और समुद्र से गाजा पर गोलाबारी करता रहा। दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग क्षेत्र में इस्राइल के ताजा हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए।
सबसे भीषण हमला आज सुबह हुआ, जब दो गोले संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल में आकर गिरे जहां इस्राइली बलों की चेतावनी के बाद अपने घर छोड़कर भागे बहुत से फिलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी। इस घटना में कम से कम 20 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय निवासी अबू अली ने बताया, जबालिया में अबू हुसैन स्कूल में गोला गिरा जहां हाल में विस्थापित सैकड़ों फिलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी। गाजा के अधिकारयों ने बताया कि आज इस्राइल के हमलों में कम से कम 92 फिलस्तीनी मारे गए और 260 से अधिक घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष भड़कने से लेकर गाजा में अब तक 1,323 लोग मारे जा चुके हैं और 7,350 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं