त्रिपोली:
लीबिया की सरकार ने विद्रोहियों के उस दावे को खारिज कर दिया है कि बीती रात नाटो के हवाई हमले में मुअम्मर गद्दाफी का बेटा खमीस मारा गया। विद्रोहियों का कहना है कि खमीस नाटो के हमले में मारा गया है। लीबियाई सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहीम ने कहा, खमीस की मौत की खबर झूठी है। इस खबर को फैलाने का मकसद निर्दोष नागरिकों की मौत से जुड़े कड़वे सच पर पर्दा डालना है। इससे पहले लीबिया के विद्रोही बलों ने कहा कि रात में पश्चिमी शहर ज्लिटेन में संचालन केन्द्रों पर हुए नाटो हमले में गद्दाफी के बेटे खमीस समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। विद्रोही समूह यूनाइटेड रेवोल्यूशनरी फोर्स के प्रवक्ता मोहम्मद जवावी ने गद्दाफी के खेमे में काम कर रहे जासूसों के हवाले से एएफपी को बताया कि खमीस की मौत की सूचना पक्की है। जवावी ने कहा, रात में नाटो ने गद्दाफी के ज्लिटेन स्थित संचालन केन्द्रों पर हमला किया। इसमें करीब 32 लोग मारे गए। उनमें एक खमीस भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गद्दाफी, बेटे, मौत, दावा, सरकार