विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2011

विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे : गद्दाफी

लीबिया: लीबिया के तानाशाह गद्दाफी ने हिंसक क्रांति के बीच सत्ता छोड़ने से इनकार किया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को कॉकरोच बताते हुए अपने समर्थकों से कहा है कि वे उन पर हल्ला बोल दें। स्टेट टीवी पर देश को संबोधित करते हुए गद्दाफ़ी ने कहा कि वे एक क्रांतिकारी हैं राष्ट्रपति नहीं इसलिए उनके पद छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। गद्दाफ़ी ने देश को उस इमारत से संबोधित किया जो 20 साल पहले अमेरिकी बमबारी में तबाह हो गई थी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका से लीबिया ने पहले भी मुकाबला किया है और अब भी करेगा और लीबिया छोड़ने की बजाए वहीं शहीद होना पसंद करेंगे। लीबिया के तानाशाह ने अरब मीडिया पर बरसते हुए कहा कि वे लीबिया में तनाव फैला रहे हैं। गद्दाफ़ी के अड़ियल रुख ने लोगों की नाराज़गी को और भड़का दिया। कई जगहों पर लोगों ने टीवी पर संबोधित कर रहे गद्दाफी को जूते फेंककर अपने गुस्से का इज़हार किया। आमतौर पर आजकल नेताओं पर अपनी भड़ास निकालने के लिए जूते से वार का चलन है पर गद्दाफी के आसपास पहुंच पाना तो नामुमुकिन है। ऐसे में टीवी पर गद्दाफी पर जूते चलाकर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com