इस्तांबुल:
लीबिया के नेता मुअम्मार गद्दाफी सुरक्षा की दृष्टि से अपने को राजधानी त्रिपोली के एक परिसर में सीमित कर लिया है। समाचार एजेंसी डीपीए ने अरब लीग में लीबिया के प्रतिनिधि अब्दुलमोनियेमअल-होनी के हवाले से बताया, "गद्दाफी इस समय बब अल-अजीजिया में हैं। यह क्षेत्र छह वर्ग किलोमीटर में फैला है। ज्ञात हो कि गद्दाफी के शासन में प्रदर्शनकारियों को जिस तरह से कुचला गया है उसके विरोध में अब्दुलमोनियेमअल-होनी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया, "इस ठिकाने के अलावा गद्दाफी और उनके अनुयायियों के नियंत्रण में केवल दो और छिपने के स्थान हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अल-अजीजिया, गद्दाफी