
प्रतीकात्मक फोटो
इस्लामाबाद:
हिमालयी क्षेत्र में एक फ्रांसीसी महिला पर्वतारोही जीवित मिली है, हालांकि अभी वह चलने-फिरने में सक्षम नहीं है. दूसरी तरफ, पोलैंड के अन्य पर्वतारोही का पता लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान शुरू किया था. ये दोनों यूरोपीय पर्वतारोही पाकिस्तान में नांगा पर्वत की चोटी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.
गूगल ने अपना डूडल नैन सिंह रावत को समर्पित किया, जानें कौन है यह शख्स
‘पाकिस्तान अल्पाइन फेडरेशन’ के वरिष्ठ अधिकारी हरार हैदरी ने बताया कि पौलैंड के चार स्वयंसेवियों को नांगा पर्वत क्षेत्र में उस स्थान पर ले जाया गया जहां दोनों पर्वतारोही फंसे हुए थे. उन्होंने कहा कि इन स्वयंसेवियों ने पोलैंड के पर्वतरोही तोमास्ज मैकेविकज और फ्रांस की एलिजाबेथे रिवोल को देखा.
वीडियो : ब्लू शीप क्यों हो रही है अंधी?
पोलैंड की मीडिया के अनुसार रिवोल जीवित मिली. रिवोल की स्थिति ठीक नहीं है और वह चलने-फिरने में सक्षम नहीं है.
गूगल ने अपना डूडल नैन सिंह रावत को समर्पित किया, जानें कौन है यह शख्स
‘पाकिस्तान अल्पाइन फेडरेशन’ के वरिष्ठ अधिकारी हरार हैदरी ने बताया कि पौलैंड के चार स्वयंसेवियों को नांगा पर्वत क्षेत्र में उस स्थान पर ले जाया गया जहां दोनों पर्वतारोही फंसे हुए थे. उन्होंने कहा कि इन स्वयंसेवियों ने पोलैंड के पर्वतरोही तोमास्ज मैकेविकज और फ्रांस की एलिजाबेथे रिवोल को देखा.
वीडियो : ब्लू शीप क्यों हो रही है अंधी?
पोलैंड की मीडिया के अनुसार रिवोल जीवित मिली. रिवोल की स्थिति ठीक नहीं है और वह चलने-फिरने में सक्षम नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं