विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2021

फ्रांस की 4000 साल पुरानी नक्‍काशी यूरोप में मौजूद सबसे पुराना नक्‍शा, अध्‍ययन में खुलासा

पुरातत्‍वविद पॉल ड्यू चेटेलियर ने इस स्‍लैब को फिनिस्‍टेयर के एनसिएंट बरियल ग्राउंड (ancient burial ground in Finistere) में वर्ष 1900 में खोजा था और दशकों तक उनकी एक प्रापर्टी में रखा हुआ था.

फ्रांस की 4000 साल पुरानी नक्‍काशी यूरोप में मौजूद सबसे पुराना नक्‍शा, अध्‍ययन में खुलासा
शोधकर्ताओं ने वर्ष 2017 में इस चट्टान के बारे में स्‍टडी शुरू की थी
ब्रीस्‍ट (फ्रांस):

पश्चिमी फ्रांस में वर्ष 1900 में खोजा गया कांस्‍य युग का फलक (Slab), यूरोप में मौजूद सबसे पुराना नक्‍शा है. इस सप्‍ताह जारी एक अध्‍ययन में यह खुलासा हुआ है. पुरातत्‍वविद वान पैलियर के अनुसार, करीब 4000 साल पुरानी  इस वस्‍तु (object) को Saint-Belec slab के नाम से जाना जाता है, इसमें पश्चिमी फ्रांस के ब्‍लैक माउंटेंस के एक हिस्‍से को उकेरा गया है. उन्‍होंने कहा, 'आज यहां यूरोपीय क्षेत्र का सबसे पुराना मैप है. आप इस स्‍लैब पर नक्‍काशी को देख सकते हैं जो पहली नजर में समझ में नहीं आती है.'

पुरातत्‍वविद पॉल ड्यू चेटेलियर ने इस स्‍लैब को फिनिस्‍टेयर के एनसिएंट बरियल ग्राउंड (ancient burial ground in Finistere) में वर्ष 1900 में खोजा था और दशकों तक उनकी एक प्रापर्टी में रखा हुआ था. शोधकर्ताओं ने इस चट्टान के बारे में 2017 में अध्‍ययन शुरू किया जो 2.2 मीटर लंबा और 1.5 मीटर चौड़ी है और इसका भार करीब एक टन है. पैलियर कहते हैं कि यदि हम इस स्‍लैब के चिह्नों (symbols) के मायने तलाश पाए तो हम जान पाएंगे कि यह मैप किस जगह के बारे में बात रहा है. उन्‍होंने कहा कि ''यह स्‍लैब काफी सवाल खड़े करता है. क्‍या हम अभी भी उन सोसाइटीज (समाजों) के बारे में बात कर सकते हैं जहां लेखन का अस्तित्‍व नहीं था.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: